पीएम मोदी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि
X



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में स्थित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, जो शांतिनिकेतन के संस्थापक और भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रहे हैं, पूरी दुनिया में अपने साहित्य, दर्शन और मानवता के संदेश के लिए जाने जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ब्यूनस आयर्स में गुरुदेव टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुदेव 1924 में अर्जेंटीना आए थे और यहां के लोगों, खासकर छात्रों और विद्वानों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को गुरुदेव टैगोर के इतिहास और सांस्कृतिक योगदान पर अत्यंत गर्व है। उन्होंने यह भी लिखा कि टैगोर द्वारा शिक्षा और सीखने पर दिया गया बल आज भी प्रेरणा देता है।

Next Story
Share it