ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता देने की जरूरत: पीएम मोदी
जुलाई 06, रियो डी जेनेरो(ब्राजील): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो डी जेनेरो स्थित म्यूज़ियम ऑफ मॉर्डन आर्ट में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को...


जुलाई 06, रियो डी जेनेरो(ब्राजील): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो डी जेनेरो स्थित म्यूज़ियम ऑफ मॉर्डन आर्ट में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को...
जुलाई 06, रियो डी जेनेरो(ब्राजील): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो डी जेनेरो स्थित म्यूज़ियम ऑफ मॉर्डन आर्ट में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ग्लोबल साउथ के हितों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा सतत विकास, तकनीक तक पहुंच या बात सुरक्षा की हो या फिर संसाधनों के वितरण की ग्लोबल साउथ के देशों ना तो प्राथमिकता ही मिली और ना ही प्रतिनिधित्व।
प्रधानमंत्री ने अप्रासंगिक होती वैश्विक संस्थाओं को लेकर कहा कि वैश्विक संघर्ष हो या फिर स्पेस की चुनौतियां या महामारी इन संस्थाओं के पास कोई समाधान नहीं है। ऐसी स्थिति में नए वर्ल्ड ऑर्डर की ज़रूरत है जो कि समावेशी और बहुआयामी हो। वहीं नीति निर्धारण में ग्लोबल साउथ के देशों को प्राथमिकता मिले।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स के विस्तार पर प्रसन्नता ज़ाहिर की। उन्होंने इंडोनेशिया के जुड़ने का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स समय के साथ बदलने की क्षमता रखता है। ऐसी ही इच्छाशक्ति संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद सहित विश्व व्यापार संगठन में सुधार को लेकर दिखानी होगी।