जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू
X




इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के 150 से ज्यादा लोकसभा सांसदों और राज्यसभा के 50 से अधिक सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

जस्टिस वर्मा के खिलाफ यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि उनके दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर 15 मार्च 2025 को 500 रुपये के अधजले नोटों का बंडल पाए जाने का मामला सामने आया था। यह मामला सामने आने के बाद सांसदों ने न्यायपालिका की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे को संसद में उठाया।

अब संसद इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी और तय करेगी कि क्या जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए। इस मामले ने देश की न्यायिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और आगामी दिनों में संसद में इस पर व्यापक बहस होने की संभावना है।

Next Story
Share it