प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज
X



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दो अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान श्री मोदी सेवापुरी विधानसभा के कालिकाधाम बनौली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जनसभा स्थल पर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी कर रहे हैं। जिला प्रशासन के आला अफसर खुद जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों को परखने के साथ प्रस्तावित मार्गों ,सुरक्षा व्यवस्था,रुट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी सतर्क है।

पूरे क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से सर्विलांस की तैयारी है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने तैयारियों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it