संसद में फिर हंगामा, लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

  • whatsapp
  • Telegram
संसद में फिर हंगामा, लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
X


संसद के मॉनसून सत्र के नौवें दिन बुधवार को एक बार फिर दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हो गई। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने शोरगुल शुरू कर दिया, जिससे प्रश्नकाल सुचारु रूप से नहीं चल सका। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "आपके मतदाता आपका यह व्यवहार देख रहे हैं।"

राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे का असर देखने को मिला। उपसभापति हरिवंश ने बताया कि सत्र के दौरान सदस्यों के 120 प्रश्नों को लिया जाना था, लेकिन लगातार हंगामे के कारण अब तक 30 घंटे से अधिक का समय व्यर्थ हो चुका है।

Next Story
Share it