फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर आज भारत के पाँच दिन के सरकारी दौरे पर नई दिल्ली पहुँचेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर आज भारत के पाँच दिन के सरकारी दौरे पर नई दिल्ली पहुँचेंगे
X


फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर आज दोपहर बाद पाँच दिन की सरकारी यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचेंगे। उनके साथ उनकी पत्‍नी लुई अरनेटा मार्कोस और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा जिसमें कई कैबिनेट मंत्री, वरिष्‍ठ अधिकारी और व्‍यापार प्रतिनिधि शामिल हैं।


राष्ट्रपति पद संभालने के बाद श्री मार्कोस की यह पहली भारत यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल राष्ट्रपति मार्कोस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। श्री मार्कोस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी श्री मार्कोस से भेंट करने का कार्यक्रम है। श्री मार्कोस फिलीपींस लौटने से पहले बेंगलुरु भी जाएँगे।

Next Story
Share it