किसानों के हितों के साथ भारत नहीं करेगा समझौता: पीएम मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
किसानों के हितों के साथ भारत नहीं करेगा समझौता: पीएम मोदी
X


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।"

डॉ. स्वामीनाथन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन ने भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया, लेकिन उनकी पहचान हरित क्रांति से भी आगे बढ़कर थी। वो खेती में रासायनिक के बढ़ते प्रयोग और मोनो कल्चर खेती के खतरों से किसानों को लगातार जागरूक करते रहे।

Next Story
Share it