उत्तराखंड: कैलाश मानसरोवर यात्रियों को धारचूला आधार शिविर में रोका

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड: कैलाश मानसरोवर यात्रियों को धारचूला आधार शिविर में रोका
X





कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों के चौथे जत्‍थे को उत्‍तराखण्‍ड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला आधार शिविर पर रोक दिया गया है। ख़राब मौसम के कारण भारी चट्टानों और मलबा गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के बाद इन यात्रियों को रोका गया। यात्रियों के कल गूंजी पहुंचने की सम्‍भावना है और दो रात विश्राम के बाद ही लिपूलेख दर्रा होते हुए कैलाश मानसरोवर की ओर रवाना हो सकते हैं।

Next Story
Share it