एनडीए से उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार चुने जाने पर सी. पी. राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई

  • whatsapp
  • Telegram
एनडीए से उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार चुने जाने पर सी. पी. राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई
X



महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सी.पी. राधाकृष्‍णन को उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार बनाए जाने के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के फैसले का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वागत किया है। पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि श्री राधाकृष्‍णन ने सार्वजनिक सेवा के लम्‍बे दौर में अपनी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और समर्पण से अलग पहचान बनायी है। विभिन्‍न पदों पर रहते हुए उन्‍होंने हमेशा जनसेवा और समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण का प्रयास किया। तमिलनाडु में जमीनी स्‍तर पर उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण कार्य किये हैं तथा विभिन्‍न राज्‍यों के सांसद और राज्‍यपाल के रूप में उनका अनुभव बहुत ही समृद्ध रहा है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्‍यपाल के रूप में सेवाकाल के दौरान सी. पी. राधाकृष्‍णन ने हमेशा आम नागरिकों की समस्‍याओं के समाधान का प्रयास किया। इस आधार पर उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का भी व्‍यापक अनुभव है। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि श्री राधाकृष्‍णन एक सशक्‍त और प्रेरक उपराष्‍ट्रपति साबित होंगे। इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने भी श्री राधाकृष्‍णन को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्‍मीदवार मनोनीत किये जाने पर बधाई दी है।

Next Story
Share it