देवेन्द्र फडणवीस ने की सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात, दी बधाई

  • whatsapp
  • Telegram
देवेन्द्र फडणवीस ने की सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात, दी बधाई
X

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई स्थित राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की। देवेन्द्र फडणवीस ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। तस्वीरें शेयर कर लिखा- कोल्हापुर से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई दी।





दरअसल, एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। सीपी राधाकृष्णन इस वक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार होंगे।

जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि आज भाजपा संसदीय बोर्ड की उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक हुई। भाजपा का लक्ष्य सभी दलों के साथ समन्वय स्थापित करके उपराष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से कराना है। पिछले एक सप्ताह में हमारे एनडीए सहयोगियों और विपक्षी दलों से संपर्क किया गया है।

सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। अपनी नियुक्ति से पहले, उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। उन्होंने कुछ समय के लिए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति और सार्वजनिक जीवन में एक सम्मानित नाम हैं।


Next Story
Share it