जोधपुर-दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी

  • whatsapp
  • Telegram
जोधपुर-दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी
X



केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रयासों से जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के संचालन को मंजूरी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने श्री शेखावत को पत्र भेजकर यह जानकारी दी। जोधपुर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन जयपुर से होकर जाएगी। श्री शेखावत ने कहा कि इस निर्णय से इस मार्ग के यात्रियों को बडी सौगात मिली है।

श्री शेखावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया। इस बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कल नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से ’पैलेस ऑन व्हील्स’ ट्रेन के ठहराव को और अधिक शहरों तक बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक पर्यटक राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने ’महाराजा एक्सप्रेस’ और ’पैलेस ऑन व्हील्स’ की तर्ज पर एक नई पर्यटक ट्रेन को भी मंजूरी दिये जाने का आग्रह किया।

Next Story
Share it