पीएम ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का रिमोट दबाकर औपचारिक शुभारंभ किया। यह आयोजन नगर भवन, लखीसराय में भव्य रूप से संपन्न हुआ।


इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले में जीविका से जुड़े सभी 17 संकुल स्तरीय संघों, प्रत्येक प्रखंड के चयनित स्थलों, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों, तथा जिला परियोजना समन्वयन इकाई के स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।



कार्यक्रम में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अन्य गणमान्य अतिथि, जीविका कर्मी तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियां शामिल हुईं। नगर भवन का सभागार 600 से अधिक दीदियों की उपस्थिति से खचाखच भरा हुआ था।


अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार की गौरवशाली परंपरा और विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का मजबूत आधार बताया। उन्होंने जीविका समूहों की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद पिंकी देवी, एक जीविका दीदी ने कहा: "

प्रधानमंत्री जी ने हम सबका उत्साह बढ़ाया है। हम आगे भी अपने समूह के साथ और मजबूती से काम करते रहेंगे।

"

Next Story
Share it