पीएम मोदी की मां कहे गए अपशब्दों के विरोध में आज बिहार बंद

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी की मां कहे गए अपशब्दों के विरोध में आज बिहार बंद
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कह गए अपशब्दों के विरोध में आज आधे दिन बिहार बंद रहेगा। बीजेपी समेत एनडीए के घटक दलों की महिला शाखा की ओर से ये बंद की जा रही है। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है।

बीजेपी नेताओं में इसको लेकर जबरदस्त आक्रोश है। इस मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बिहार बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं और रेल परिचालन को इससे बाहर रखा गया है। बीजेपी महिला मोर्चा के मुताबिक बंद का उद्देश्य जनता में असुविधा फैलाना नहीं, बल्कि विपक्ष के अस्वीकार्य व्यवहार का लोकतांत्रिक विरोध दर्ज कराना है।

Next Story
Share it