चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर शुरू
मानसून के दौरान अस्थायी रूप से बंद की गई चारधाम यात्रा की हेलिकॉप्टर सेवाएं एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी...


मानसून के दौरान अस्थायी रूप से बंद की गई चारधाम यात्रा की हेलिकॉप्टर सेवाएं एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी...
मानसून के दौरान अस्थायी रूप से बंद की गई चारधाम यात्रा की हेलिकॉप्टर सेवाएं एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी मंजूरी दे दी है। साथ ही, परिचालन को सुरक्षित और निर्बाध बनाए रखने के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों को लागू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
नागर विमानन मंत्री द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, DGCA की टीम ने 13 से 16 सितंबर 2025 के बीच सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टरों और सेवा संचालकों का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के आधार पर तैयारियों को संतोषजनक पाए जाने के बाद सेवाओं को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गई।
गौरतलब है कि बीते छह महीनों में चारधाम यात्रा के दौरान कुछ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं हुई थीं, जिसके चलते सरकार ने एहतियात के तौर पर इन सेवाओं पर रोक लगा दी थी। अब DGCA और सरकार के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स को लागू करते हुए सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
DGCA ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संचालन पर सतत निगरानी रखी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।