फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा दिए जाने का इजराइल ने किया कड़ा विरोध

  • whatsapp
  • Telegram
फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा दिए जाने का इजराइल ने किया कड़ा विरोध
X


ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया द्वारा फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा दिए जाने का इजराइल ने पुरजोर विरोध किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वो कभी भी फ़िलिस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता नहीं देंगे। नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देने के कदम को 'आतंकवाद को पुरस्कार' देने जैसा बताया है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से उन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद फ़िलिस्तीनी को राज्य को बनने से रोका है। ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को औपचारिक रूप से फिलीस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है। ये तीनों देश अमेरिका और इजराइल के सहयोगी हैं। अमेरिका और इजराइल की ओर से इस फैसले पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बावजूद फिलिस्तीन को मान्यता दी गई।

Next Story
Share it