सीबीआई का सम्मेलन आज, गृह मंत्री करेंगे उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
सीबीआई का सम्मेलन आज, गृह मंत्री करेंगे उद्घाटन
X


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में सीबीआई के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

सम्मेलन का विषय है- 'भगोड़े अपराधियों का प्रत्यर्पण– चुनौतियाँ और रणनीतियाँ'। सम्मेलन में केन्द्रीय और राज्य पुलिस एजेंसियों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल भी होंगे। सम्मलेन में भगोड़ों को ट्रैक करने और उन्हें भारत वापस लाने के प्रयासों पर चर्चा होगी। इस दौरान गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय सहित अन्य हितधारक भी भाग लेंगे।

दरअसल, कई देशों में वांछित भारतीय भगोड़ों के संबंध में 300 से अधिक प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं। भगोड़े अक्सर इन देशों से अपने प्रत्यर्पण के प्रयासों को बाधित करने के लिए विभिन्न रास्तों का सहारा लेते हैं। ऐसे कई मामले हैं, जहां संगठित आपराधिक गिरोहों से जुड़े कई अपराधी विदेश में रहते हुए आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। सम्मेलन में कानून प्रवर्तन एजेंसियां और विशेषज्ञ इन चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे, ताकि इन भगोड़े अपराधियों के शीघ्र प्रत्यर्पण के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा सके।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में विदेशों से सहयोग प्राप्त करने के लिए उपलब्ध औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का प्रभावी उपयोग, भगोड़े अपराधियों का पता लगाने में प्रौद्योगिकी का उपयोग, भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण, और वांछित भगोड़ों के वित्तीय फुट्प्रिन्ट का विश्लेषण सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। नार्को, आतंकवाद, साइबर अपराध, संगठित अपराध और आर्थिक अपराधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Next Story
Share it