रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर सैन्य स्टेशन में कमांडर सम्मेलन की शुरूआत करेंगे-

  • whatsapp
  • Telegram
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर सैन्य स्टेशन में कमांडर सम्मेलन की शुरूआत करेंगे-
X



रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, उसे सिर्फ स्थगित किया गया है। श्री सिंह ने गुरूवार को जैसलमेर में आर्मी स्टेशन पर आयोजित बड़ा खाना में शिरकत की। इस अवसर पर सैन्य अधिकारी और जवानों को संबोधित करने हुए रक्षामंत्री ने कहा कि दुश्मनों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखनी होगी और उन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।

रक्षामंत्री गुरूवार शाम जैसलमेर पहुंचे। श्री सिंह ने नये विकसित किये गये शौर्य पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने वॉर म्यूजियम में लाइट एण्ड साउंड शो का भी शुभारंभ किया। रक्षामंत्री शुक्रवार को तनोट पहुंचेंगे। वे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनका लोंगेवाला जाने का कार्यक्रम है। रक्षामंत्री जैसलमेर सैन्य स्टेशन पर सेना की कमांडर कॉन्फ्रेन्स की शुरूआत करेंगे।

Next Story
Share it