प्रधानमंत्री ने दी छठ महापर्व पर शुभकामनाएं, व्रतियों को किया नमन

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री ने दी छठ महापर्व पर शुभकामनाएं, व्रतियों को किया नमन
X




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापर्व छठ की खरना पूजा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी व्रतियों को सादर नमन करते हुए इस पर्व को श्रद्धा और संयम का प्रतीक बताया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा -

“आप सभी को महापर्व छठ की खरना पूजा की असीम शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को सादर नमन! श्रद्धा और संयम के प्रतीक इस पावन अवसर पर गुड़ से तैयार खीर के साथ ही सात्विक प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा रही है। मेरी कामना है कि इस अनुष्ठान पर छठी मइया हर किसी को अपना आशीर्वाद दें।”

छठ महापर्व सूर्य उपासना का पर्व है, आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है। आज ही खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होगा।

Next Story
Share it