उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
X

उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री



उत्तराखंड रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में राज्य के स्थापना संग्राम की झलक, लोक संस्कृति की झंकार और आधुनिक विकास की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने सभी सेक्टरों के लिए प्रभारी अधिकारी नामित करने, पुलिस व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, स्टेज, वीआईपी व आमजन के बैठने, पार्किंग, पेयजल व अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग से कार्यक्रम स्थलों का डिजाइन व लेआउट तैयार कर उसका सुरक्षा प्रमाणपत्र लेने को कहा। साथ ही, अन्य जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Next Story
Share it