संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, लोकसभा में पेश होंगे अहम विधेयक

  • whatsapp
  • Telegram
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, लोकसभा में पेश होंगे अहम विधेयक
X




आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में आज वित्त मंत्रालय की ओर से मणिपुर माल और सेवा कर दूसरा संशोधन विधेयक, 2025 विचार और पारित किए जाने के लिए पेश होगा।

इस विधेयक के माध्यम से मणिपुर माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 को संशोधित किया जाएगा। इस विधेयक को पारित किए जाने से पहले लोकसभा में इस अध्यादेश से जुड़े ऑर्डिनेन्स नंबर 2 को अस्वीकृत भी किया जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय की ओर से दो और विधेयक भी पेश होंगे।

केन्द्रीय उत्पाद-शुल्क संशोधन विधेयक, 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 सदन में पेश किए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच का विवरण सदन में पेश करेंगी। इसके साथ ही लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से कई अहम प्रश्न पूछे जाएंगे। कार्यसूची में कई अहम विधायी कार्य भी सूचीबद्ध है।

Next Story
Share it