लोकसभा में चुनाव सुधारों पर होगी चर्चा, पीएम रहेंगे मौजूद

  • whatsapp
  • Telegram
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर होगी चर्चा, पीएम रहेंगे मौजूद
X



राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 साल पूरा होने और चुनावों सुधारों के विषयों पर लोकसभा में अगले सप्ताह चर्चा होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सर्वदलीय बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया।

लोकसभा अध्यक्ष के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनने के बाद लोकसभा में जारी गतिरोध खत्म होने के आसार हैं। वंदे मातरम् पर लोकसभा में अगले सप्ताह सोमवार को सुबह 12 बजे चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा की शुरुआत करेंगे। वन्दे मातरम् पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय आवंटित किया गया है। लोकसभा में ही मंगलवार और बुधवार को चुनाव सुधार पर भी चर्चा कराई जाएगी।

बुधवार को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चुनाव सुधार पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। आपको बता दें कि लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति BAC में इन विषयों पर चर्चा का निर्णय लिया गया था।



Next Story
Share it