राष्ट्रपति भवन में आज होगा राष्ट्रपति पुतिन का औपचारिक स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रपति भवन में आज होगा राष्ट्रपति पुतिन का औपचारिक स्वागत
X




रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का औपचारिक स्वागत आज राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा। इसके बाद वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज शाम उनके सम्मान में राज्य भोज का आयोजन करेंगी। भारत और रूस अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता भारत-रूस संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल शाम नई दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

Next Story
Share it