प्रधानमंत्री ने योद्धाओं की विनम्रता और निस्वार्थ साहस को दर्शाते हुए संस्कृत सुभाषितम साझा किया

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री ने योद्धाओं की विनम्रता और निस्वार्थ साहस को दर्शाते हुए संस्कृत सुभाषितम साझा किया
X

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक संस्कृत सुभाषितम साझा किया-

“न मर्षयन्ति चात्मानं

सम्भावयितुमात्मना।

अदर्शयित्वा शूरास्तु

कर्म कुर्वन्ति दुष्करम्।”

यह संस्कृत सुभाषितम् दर्शाता है कि सच्चे योद्धा अपनी प्रशंसा करना उचित नहीं समझते और बिना कुछ कहे कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा करते रहते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा:

“न मर्षयन्ति चात्मानं

सम्भावयितुमात्मना।

अदर्शयित्वा शूरास्तु

कर्म कुर्वन्ति दुष्करम्।।”

Next Story
Share it