पीएम मोदी की ओमान यात्रा: व्यापार और निवेश पर अहम समझौतों की उम्मीद

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी की ओमान यात्रा: व्यापार और निवेश पर अहम समझौतों की उम्मीद
X



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अंतिम चरण में ओमान पहुंचेंगे। भारत और ओमान रणनीतिक साझेदार हैं और इस दौरे के साथ उनके रिश्ते के 70 साल पूरे हो रहे हैं।

डीडी न्यूज़ संवाददाता नीरज सिंह ने ओमान में भारत के राजदूत जी. वी. श्रीनिवास से कई क्षेत्रों में भारत-ओमान संबंधों को और आगे बढ़ाने की संभावनाओं के बारे में बात की है। खासकर व्यापार और निवेश में, जिसमें महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

ओमान में भारत के राजदूत जी. वी. श्रीनिवास ने कहा है कि भारत और ओमान के बीच सहयोग की सभी संभावनाओं पर लगातार काम किया जा रहा है और पिछले आठ से दस वर्षों में इस दिशा में प्रयास और तेज हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के सुल्तान और भारत के प्रधानमंत्री के बीच होने वाली बातचीत में हर क्षेत्र से जुड़ा एजेंडा शामिल रहेगा।

राजदूत जी. वी. श्रीनिवास ने कहा कि भारत और ओमान के बीच 2008 में स्थापित सामरिक साझेदारी के तहत रक्षा सहयोग, समुद्री संबंध, समुद्री डकैती पर नियंत्रण और जल मार्गों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर रणनीतिक रूप से लगातार काम हो रहा है। इसके साथ ही व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी भारत की मजबूत उपस्थिति है और कई भारतीय निवेश ओमान में सक्रिय हैं, जो द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भारत के राजदूत जी. वी. श्रीनिवास ने बताया कि प्रधानमंत्री का यहां पूरे सम्मान और औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें एक बिजनेस फोरम भी शामिल है। राजदूत के अनुसार, ओमान में रहने वाले लगभग 6.72 लाख भारतीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित हैं और उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

राजदूत ने कहा कि भारतीय समुदाय के साथ प्रधानमंत्री के संवाद को लेकर विशेष रूप से सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ओमान में सीबीएसई शिक्षा व्यवस्था को 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जिसकी शुरुआत 1975 में मस्कट से हुई थी और इस अवसर पर यहां समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री जब समुदाय से संवाद करेंगे तो बच्चों और शिक्षा के मुद्दों पर भी बात करेंगे, विशेषकर ‘परीक्षा पर चर्चा’ जैसे संदेशों के माध्यम से छात्रों को तनावमुक्त होकर पढ़ाई को उत्सव की तरह लेने का प्रेरणादायी संदेश देंगे।

Next Story
Share it