वाराणसीः काशी विश्वनाथ मंदिर में शीतकालीन अवकाश के दौरान स्पर्श दर्शन बंद, श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन की सुविधा

  • whatsapp
  • Telegram
वाराणसीः काशी विश्वनाथ मंदिर में शीतकालीन अवकाश के दौरान स्पर्श दर्शन बंद, श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन की सुविधा
X



वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, खासकर साल के अंत और शीतकालीन अवकाश के कारण। इस भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 24 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन बंद कर दिया है। इसके साथ ही वीआईपी प्रोटोकॉल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान दर्शनार्थियों को केवल झांकी दर्शन ही कराया जा रहा है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्रा ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है।

Next Story
Share it