अमित शाह का गुजरात दौरा, कई विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
अमित शाह का गुजरात दौरा, कई विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन
X




केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं। दौरे के दौरान वे राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

गृह मंत्री माणसा नगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके लिए गांधीनगर स्थित एसडी आर्ट्स और बीआर कॉमर्स कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर बाद अमित शाह पेथापुर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर की बीएसएल-4 बायो-कंटेनमेंट फैसिलिटी का शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा अहमदाबाद के साणंद में फार्मास्युटिकल एकेडमी फॉर ग्लोबल एक्सीलेंस (PAGE) का भी शिलान्यास किया जाएगा। आनंद जिले में चारोतर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 15वें दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री युवाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, अपने दौरे के दौरान वे खेड़ा में संतराम मंदिर में दर्शन और पूजन भी करेंगे।

Next Story
Share it