सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच करेगी सिंगापुर कोर्ट

  • whatsapp
  • Telegram
सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच करेगी सिंगापुर कोर्ट
X




मशहूर सिंगर ज़ुबिन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर कोर्ट ज़ुबिन गर्ग की मौत को लेकर जांच शुरू करने जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल 19 सितंबर को हुई यह घटना अब तक एक रहस्य बनी हुई है।

ज़ुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने और परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे। घटना के दिन वह सेंट जॉन आइलैंड के पास एक यॉट पर मौजूद थे। बताया गया कि तैरने के लिए पानी में उतरने के बाद उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

शुरुआत में सिंगापुर प्रशासन ने इस घटना को एक सामान्य हादसा बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया था।


Next Story
Share it