एक दिन कोरोना के सामने आए 3.15 लाख मरीज, तोड़े सारे रिकॉर्ड...

  • whatsapp
  • Telegram
एक दिन कोरोना के सामने आए 3.15 लाख मरीज, तोड़े सारे रिकॉर्ड...
X


देश में कोरोना लगातार विकराल रूप से रहा है। दूसरी लहरी ने पूरी दुनिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोविड-19 के 3,15,478 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में विश्व में सबसे ज्यादा है।

इससे पहले दिन में सर्वाधिक नए केस का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था। यूएस में 8 जनवरी 2021 को 3,07,570 संक्रमित मिले थे। अब भारत इस मामले में आगे निकल गया है। बीते 6 दिनों में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र में एक दिन पहले 67,468 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,106, दिल्ली में 24638, कर्नाटक में 23558, केरल में 22414 और छत्तीसगढ़ में 14519, बिहार में 12,222 नए मामले सामने आए।

कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,34,47,040 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है।

अराधना मौर्या

Tags:    coronavirusIndia
Next Story
Share it