पंपोर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो नागरिक घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी.......

  • whatsapp
  • Telegram
पंपोर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो नागरिक घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी.......
X


दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। दो आतंकी अभी घिरे हुए हैं। मुठभेड़ में दो नागरिक भी घायल हुए हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि मेज पंपोर में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज्वॉइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू किया था।

जवानाें ने आम लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए संयम बरता और इसका फायदा लेकर आतंकी वहां से भाग निकले। जवानों ने तुरंत पूरे इलाके को घेरते हुए आतंकियों का पीछा किया। कुछ ही दूरी पर उन्होंने एक मकान में आतंकियों को घेर लिया। जवानाें ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका देते हुए, वहां फंसे कई नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने साफ कर दिया था कि कश्मीर घाटी में अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है। कश्मीर में सर्दियों के दिनों में भी पाकिस्तान की शह पर आम मासूम नागरिकों को निशाना बनाने वाले विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट भी जारी रहेगा।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it