PM मोदी ने दलाई लामा को फोन कर दी 86वें जन्मदिन की बधाई, खुश हुए तिब्‍बती

  • whatsapp
  • Telegram
PM मोदी ने दलाई लामा को फोन कर दी 86वें जन्मदिन की बधाई, खुश हुए तिब्‍बती
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, '86वें जन्मदिन पर मैंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. हम उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.' दलाई लामा का जन्म छह जुलाई 1935 को उत्तरी तिब्बत में आमदो के एक छोटे से गांव तकछेर में एक कृषक परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम ल्हामो दोनडुब था. उन्हें 1989 में शांति का नोबेल सम्मान मिला था.

बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पीएम मोदी के दलाई लामा से बात करने का सार्वजनिक रूप से ऐलान किया गया है. इससे पहले डोकलाम, गलवान हिंसा के समय भी ऐसा ऐलान नहीं हुआ था. आज ही चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने एक सम्‍मेलन का आयोजन किया है जिसमें नेपाल के पीएम केपी ओली और पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान हिस्‍सा ले रहे हैं. भारत और ताइवान के इस संदेश चीनी ड्रैगन का भड़कना तय माना जा रहा है जो दलाई लामा को अपना विरोधी मानता रहा है. वहीं, एक वीडियो संदेश में, दलाई लामा ने भारत की प्रशंसा की और कहा, जब से मैं एक शरणार्थी बन गया और अब भारत में बस गया, मैंने भारत की स्वतंत्रता और धार्मिक सद्भाव का पूरा लाभ उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों जैसे ईमानदारी, करुणा, और अहिंसा' के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है.


अराधना मौर्या

Next Story
Share it