बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- मिल रहा हर संप्रदाय का साथ...

  • whatsapp
  • Telegram
बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- मिल रहा हर संप्रदाय का साथ...
X



देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी का आज स्थापना दिवस है। पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं को सलाम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हर संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी महज एक चुनाव जीतने की मशीन नहीं, हमें हर वर्ग, संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है। मैं आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है। भारतीय जनता पार्टी को आकार और विस्तार देने वाले हमारे आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी, आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी जैसे अनेकों वरिष्ठों का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा है। देश का शायद ही कोई राज्य या जिला होगा, जहां पार्टी के लिए 2-3 पीढ़ियां न खप गई हों।

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता सिंधिया जी, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।' उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर डॉक्टर मुखर्जी का सपना पूरा किया।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it