१४ लाख प्रतिभागियों के साथ आज शाम 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे पीएम मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
१४ लाख प्रतिभागियों के साथ आज शाम परीक्षा पे चर्चा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखाया की वो देश के बच्चो के विकास के प्रति कितने समर्पित है इसलिए आज शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करेंगे.


पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक नया प्रारूप, विषयों की एक श्रृंखला पर कई दिलचस्प सवाल और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा. सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए 'परीक्षा पे चर्चा'."|

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर एक वीडियो भी जारी किया और बताया की किस तरह देश के विकास में नौजवान अपनी भूमिका निभा सकते है |

शिक्षा जीवन का आधार होता है और छात्र जीवन में अगर हम अनुशासन सीख ले तो वो सदा काम आएगा |

प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते आ रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन पहली बार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी हर साल छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते हैं|

.शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस साल 17 फरवरी से 14 मार्च के दौरान अलग-अलग विषयों पर 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया. बयान के मुताबिक, लगभग 14 लाख प्रतिभागियों ने 'परीक्षा पे चर्चा' के चौथे एडिशन की कम्पटीशन में भाग लिया.



Tags:    pm modiExamination
Next Story
Share it