पीएम मोदी ने ली आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से कही ये बात....

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी ने ली आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से कही ये बात....



देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज ली है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. इससे पहले पीएम मोदी को भारत बायोटेक की देश में विकसित कोवैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को लगी थी. गुरुवार को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की. मोदी ने कहा- 'हमें टीके से कोरोना वायरस को हराना है. अगर आप योग्य हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवाएं.'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी. उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली. उन्होंने टीका के लिए सभी पात्र लोगों से 'कोविन डॉट जीओवी डॉट इन' पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की.



मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है. पीएम मोदी को वैक्सीन की डोज लगाने वाली नर्स निशा शर्मा ने बताया, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन की डोज लगाई. उन्होंने हमले बात भी की. मेरे लिए यह एक यादगार पल है कि मैं उनसे मिली और उनको वैक्सीन लगाई.'

अराधना मौर्या

Next Story
Share it