गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव के लिए समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव के लिए समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी....



पीएम मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 400वें 'प्रकाशोत्सव' को धूमधाम से मनाने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में भाग लेंगे। बयान के मुताबिक बैठक में इस विशेष अवसर को मानने के लिए साल भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के जयंती की 400वीं वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश भर के कई गणमान्य लोग इस समिति के सदस्य हैं। यह समिति देश और दुनिया में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनके विचारों का प्रचार- प्रसार करने के लिए नीति और योजना बनाएगी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it