Twitter ने इस खास फीचर को बंद करने का किया ऐलान, जाने कारण
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर दी है. कंपनी ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया था FLEET, जिसे अब बंद किया जा रहा है....
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर दी है. कंपनी ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया था FLEET, जिसे अब बंद किया जा रहा है....
- Story Tags
- Twitter india
- Fleet feature remove soon
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर दी है. कंपनी ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया था FLEET, जिसे अब बंद किया जा रहा है. ट्विटर ने इस फीचर को नवंबर 2020 को ग्लोबली लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स वीडियो या फोटो अपलोड करते थे जो ऑटोमेटिक तरीके से 24 घंटे होते ही खुद हट जाती थी. इस फीचर को हटाने के पीछे ट्विटर का कहना है की यह फीचर यूजर्स को आकर्षित करने में पूरी तरह विफल रहा है.
Twitter का कहना है कि वह तीन अगस्त से अपने इस फ्लीट्स फीचर को बंद कर रहा है. वजह बताते हुए सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वो इस फीचर को इसलिए हटा रहा है क्योंकि ये यूजर्स को आकर्षित करने में पूरी तरह विफल रहा. कंपनी ने इसके खेद जताया है. ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए फ्लीट्स सेवा की लॉन्चिंग के ठीक आठ महीने बाद यह कदम उठाया है. इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों कर रहे थे. Fleets की खासियत ये थी कि अगर आपको कोई फॉलो करता था, तो आपके Fleet हमेशा आपके फॉलोअर्स के टाइमलाइन में टॉप पर बना रहता था.