नेशंस कप: भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 4 गोल्ड सहित जीते 12 मेडल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नेशंस कप: भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 4 गोल्ड सहित जीते 12 मेडल

भारतीय जूनियर महिला मुक्केबाज सर्बिया के वरबास में तीसरे नेशंस कप में 4 गोल्ड, चार रजत और चार ही कांस्य सहित सहित कुल 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहीं। तमन्ना (48 किग्रा), अंबेशोरी देवी (57 किग्रा), प्रीति दाहिया (60 किग्रा) और प्रियंका (66 किग्रा) ने पीले तमगे जीते।

आपको बता दें कि तमन्ना को सर्वश्रेष्ठ विदेशी मुक्केबाज चुना गया। अंजू देवी (50 किग्रा), सिमरन वर्मा (52 किग्रा), मानसी दलाल (75 किग्रा) व तनिशबीर कौर सिंधू (80 किग्रा) ने रजत और आश्रेया नाईक (63 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), खुशी (70 किग्रा) और अल्फिया अकरम खान पठान (80 किग्रा से अधिक) ने कांस्य अपने नाम किए।

Next Story
Share it