कालापानी मसले को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान बाजी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कालापानी मसले को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान बाजी

हाल के दिनों में भारत और नेपाल के बीच संबंधों में कड़वाहट लगातार बनी हुई है और नेपाल के नेताओं द्वारा लगातार भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है।नेपाल की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का बड़ा योगदान है और पूरे नेपाल में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के निशान देखे जा सकते हैं।पूरे विश्व में नेपाल ही एक ऐसा देश था जो हिंदू राष्ट्र था पर जब से लोकतंत्र आया है तब से लगातार दुनिया की सबसे बड़ी लोकतंत्र के खिलाफ उसके बयान बाजी चल रही है।

मिक्सी मशीन भी है जो स्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए और भारत को घेरने के लिए नेपाल को एक उपयुक्त जगह मानता है।नेपाली अर्थव्यवस्था जो भारत के ऊपर पूरी तरह निर्भर थी उसकी नेता भारत और चीन के बीच की प्रतिस्पर्धा को अपने लिए औषधि के रूप में देख रहे हैं और एक को नाराज कर दूसरे से फायदा उठाने की नीति पर काम कर रहे हैं।

भोपाल के नेताओं को यह पता नहीं है कि चीन उनका कभी भी सगा नहीं होगा और जब भी वक्त पड़ेगा तो भारत ही उनका साथ देगा। के बावजूद जमीन के छोटे से भूखंड के लिए प्रधानमंत्री होली की इस तरह की बयानबाजी भारत-नेपाल संबंधों में नई गिरावट की दर्ज कराएगा।

Next Story
Share it