देश में नए जवाहर नवोदय स्कूल खोले जाएंगे
सुभाष कुमार मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारिणी की 37वीं बैठक में ...
सुभाष कुमार मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारिणी की 37वीं बैठक में ...
सुभाष कुमार
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारिणी की 37वीं बैठक में नवोदय विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया । इस पर सबकी सहमति बनी है।
केंद्रीय मंत्री निशंक ने इस दौरान समिति से जल्द ही इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार देने के निर्देश दिए है। खासबात यह है कि इस प्रस्ताव के तहत इन विद्यालयों को उन्हीं जिलों में खोला जाएगा, जहां मौजूदा समय में जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं है।
नवोदय विद्यालय समिति के मुताबिक प्रत्येक जिले में ऐसे कम से कम एक विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि कुछ जिलों में दो या तीन विद्यालय भी विशेष प्रावधानों के तहत खोले गए है। इनमें वह जिले शामिल है, जिसमें एससी-एसटी समाज के लोग अधिक संख्या निवास करती है।
इस मुहिम का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सके।मौजूदा समय में देश भर में 661 ऐसे विद्यालय हैं।और और विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है ताकि सभी को शिक्षा मिल सके सभी इस मुहिम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों शिक्षा पहुंचाना है।