पीलीभीत के टाइगर रिजर्व का नया सीजन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व का नया सीजन

आरती बचपन एक्सप्रेस .....................

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व काफी लोकप्रिय है इस बार इसका नया सीजन देखने को मिलेगा । गुलाबी ठंड से भरपूर हरियाली से भरपूर ग्रामीण जीवन का आनंद और देसी खानपान का अलग ही मजा आएगा । यह सुंदर संयोगहै कि यहां बाघ और दुर्लभ पक्षियों के अलावा विविध वन्यजीवों के दीदार से मिलने वाला रोमांच को दोगुना कर देता है दिल्ली गुरुग्राम नोएडा चंडीगढ़ के महानगरीय परिवारों के अलावा उत्तर भारत के बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचते हैं|

पर्यटकों को इस बार चूका बीच पर विभिन्न तरह की हट में ठहरने और खाने पीने की सुविधा के अलावा जंगल के मुख्य दर्शनीय स्थलों और पास के गांव में पेइंग गेस्ट रूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जहां स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे ।15 नवंबर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी जो अगले 4 महीने तक चलती रहेगी ।

पहली बार पर्यटक शहर के किसी महंगे होटल में नहीं बल्कि जंगल के आसपास भवनों में बतौर पेइंग गेस्ट रुकेंगे अब तक पीलीभीत शहर में होटलों या महंगी हट में रहने का विकल्प ही था मगर इस नए सीजन में जंगल के आसपास रहने वाले लोगों के घर भी अब पेइंग गेस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा और वहां पर्यटक ठहर सकेंगे इसके लिए सारे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं|

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल पांच रेंजू में विभाजित है इसमें माहौल वाराही हरिपुर देवरिया एवं माला रेंज शामिल है जिसमें माहौल और बराही रेंज में पर्यटन को विकसित किया गया है अब यहां दो अन्य ऐसे ताल विकसित किए गए हैं जहां पर्यटक वर्ड वाचिंग कभी नजारा ले सकेंगे अभी तक यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे खास संस्थानों का बिजी था वहीं चूका बीच सपोर्ट में भी बैंबू हट और ट्री हट को नया लुक दिया जा रहा है ।

Next Story
Share it