नोएडा के सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत ,पिता ने कहा ट्रैफिक पुलिस से हुई थी बहस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नोएडा के सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत ,पिता ने कहा ट्रैफिक पुलिस से हुई थी बहस

प्रियका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश: नोएडा के एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है उसके बेटे की ट्रैफिक पुलिस से तकरार हुई थी। जिसकी वजह से उसे हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गई। नोएडा पुलिस ने कहा है कि यह घटना रविवार शाम गाजियाबाद की है और ट्रैफिक पुलिस जिले के ही हैं ।अधिकारियों के अनुसार युवक 35 वर्ष का थाऔर वह डायबिटीज का मरीज भी था। पिता का आरोप है कि मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर उनसे ट्रैफिक पुलिस ने बदतमीजी की है। उन्होंने कहा है कि गाड़ी पर डंडे से तेज से मारना यह कौन सा चेकिंग का तरीका है । ट्रैफिक पुलिस को अच्छे व्यवहार के साथ निरीक्षण करना चाहिए । मृतक के पिता ने कहा है कि मैंने अपने बेटे को खो दिया ।अब मेरी पोती जो 5 साल की है उसे कौन देखेगा उसने अपने पिता को खो दिया ।मैं खुद 65 साल का हूं मैं नहीं जानता की उसकी देखभाल कौन करेगा उसकी बेसिक जरूरतों को कौन पूरा करेगा.. मृतक का पिता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की उम्मीद में है।

Next Story
Share it