नोवाक जोकोविक का पांचवा पेरिस मास्टर्स खिताब पर कब्जा ...

  • whatsapp
  • Telegram
नोवाक जोकोविक का पांचवा पेरिस मास्टर्स खिताब पर कब्जा ...
X

आरती बचपन एक्सप्रेस ........... पेरिस में रविवार को खेले गए फाइनल मे कनाडा के युवा डेनिश शापोवालोव को हराकर पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया नोवाक जोकोविच ने और इसके साथ ही साल के अंत में जारी होने वाली विश्व रैंकिंग मैं शीर्ष पर रहने की उम्मीद बढ़ा दी है |

अपने 50 वें मास्टर्स फाइनल में खेल रहे जोकोविक ने 28 वीं रैंकिंग पर का बीज अपने 20 साल के प्रतिद्वंदी शापोवालोव को 6-3 ,6-4 से शिकस्त दी जो राफेल ना डाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में पहुंचे थे अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में हालांकि जोकोविच नडाल से पीछे ही रहेंगे लेकिन हुआ फिर भी पीट संप्रास के छठे सालशीर्ष पर रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं|

वह मास्टर्स के किताब में नडाल से केवल एक ट्रॉफी पीछे हैं यह जोकोविक की इस सत्र की पांचवी ट्रॉफी थी इससे पहले उन्होंने विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम के अलावा मेड्रिड ओपन और टोक्यो में खिताब जीते हैं ।

Next Story
Share it