भारत में लागू की जाएगी एनआरसी :अमित शाह
देश के गृह मंत्री ने कहा है कि नागरिकता रजिस्टर को पूरे भारत में लागू किया जाएगा और इसे कहीं भी छोड़ा नहीं जाएगा।धारा 370 के बाद देश के गृहमंत्री...
देश के गृह मंत्री ने कहा है कि नागरिकता रजिस्टर को पूरे भारत में लागू किया जाएगा और इसे कहीं भी छोड़ा नहीं जाएगा।धारा 370 के बाद देश के गृहमंत्री...
देश के गृह मंत्री ने कहा है कि नागरिकता रजिस्टर को पूरे भारत में लागू किया जाएगा और इसे कहीं भी छोड़ा नहीं जाएगा।धारा 370 के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह का यह एक बड़ा बयान है जिसमें वह कह रहे हैं कि पूरे देश से बाहरी लोगों को निकालने का काम किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के मैंडेट के अनुसार एक देश एक विधान एक संविधान की तरफ लगातार बढ़ते हुए अमित शाह पूरे देश से उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रहे हैं जो भारत में गलत तरीके से घुस आए हैं और भारतीय नागरिकों की संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन पारसी सिख क्रिस्चियन लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी। भारतीय नागरिकता कानून में संशोधन को भी पेश किया गया है जिसमें पहले के प्रावधान की 11 साल तक लोगों को भारत में रहना पड़ेगा को कम कर 6 साल करने का प्रस्ताव रखा गया है।
कई लोग इस प्रस्ताव को इस्लाम विरोधी मान रहे हैं जहां पर उनकी सरकारें 1971 के बाद भारत में आए हुए सभी नागरिकों को वापस भेजने का बात कर रही थी वहीं वर्तमान मोदी सरकार हिंदुओं और अन्य लोगों को नागरिकता देने की बात कर रही है।वैसे अगर देखे तो सरकार की बात सच है कि पूरे विश्व में अगर हिंदू प्रताड़ित है तो उसे शरण देने का काम हिंदू बाहुल्य वाले देश भारत की जिम्मेदारी है।