ओलंपिक टेस्ट इवेंट में न्यूजीलैंड को हरा भारत बना चैंपियन

  • whatsapp
  • Telegram
ओलंपिक टेस्ट इवेंट में न्यूजीलैंड को हरा भारत बना चैंपियन
X

टोक्यो में खेले जा रहे चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने राउंड रोबिन में हार का बदला लेते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 5 - ० से हराकर ओलंपिक टेस्ट इवेंट जीत लिया।भारत ने लगातार अच्छी हॉकी खेलते हुए कई मौके बनाए और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर पहले क्वार्टर में अपना नियंत्रण बनाया भारत की पेनाल्टी कॉर्नर द्वारा गोल में तब्दीली में शानदार प्रदर्शन रहा और हरमन शमशेर नीलकांत गुरसाहिब अमनदीप ने गोल दागे।वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी मेजबान जापान को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में दो एक से हराकर ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीत लिया।भारत के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि उसकी महिला और पुरुष हॉकी टीम दोनों एक साथ ओलंपिक टेस्ट इवेंट में चैंपियन बनी।

Next Story
Share it