ओली को मिलने लगी चेतावनी
चीन के इशारे पर भारत के साथ पंगा लेने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री को उन्ही की पार्टी और उनके सहयोगी अब चेतावनी देने लगे है |ओली ने चीन के इशारे पर न...


चीन के इशारे पर भारत के साथ पंगा लेने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री को उन्ही की पार्टी और उनके सहयोगी अब चेतावनी देने लगे है |ओली ने चीन के इशारे पर न...
चीन के इशारे पर भारत के साथ पंगा लेने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री को उन्ही की पार्टी और उनके सहयोगी अब चेतावनी देने लगे है |
ओली ने चीन के इशारे पर न सिर्फ भारत के साथ बेवजह विवाद बढाया बल्कि दोनों देश के रिश्तो में तल्खी ला दी | अब नेपाल की जनता भी ओली की चालबाजी समझ चुकि है जो कोरोना को भारत से आया बताते है |
ओली ने अपनी प्रशासनिक कमियों को छुपाने के लिए भारत विरोध का अजेंडा अपना लिया जो देखने में तो अच्छा था पर जमीन पर वो काफी मुश्किल लाने वाला था |
अब ओली जब चीन पर भरोसा कर बैठे तो धोखेबाज चीन ने उनको भी धोका देते हुए उनकी जमीन पर अपना कब्ज़ा बता दिया |
भारत और नेपाल के बीच सदियों से रिश्ता रहा है और भारत हमेशा से नेपाल को माता सीता और भगवान शिव के स्थान के रूप में पूजता रहा है और ओली ने जनभावना को भड़का कर इस रिश्ते में दरार डालने के कोशिश की थी जिसका खामियाजा अब उनको भुगतना होगा |
https://twitter.com/timesofindia/status/1277971281359466496