सौरभ किताब से एक कदम दूर पर रितु की चुनौती समाप्त

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सौरभ किताब से एक कदम दूर पर रितु की चुनौती समाप्त

सौरभ वर्मा ने शनिवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष सिंगल्स वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।वहीं दूसरी ओर महिला सिंगल्स में भारत को निराशा लगी जहां रितु हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

सौरभ वर्मा को सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हेयो क्वांग के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा तीन गेम तक चले इस मैराथन मुकाबले में सौरभ ने 21-17 16-21 और 21-१८ से हेयों क्वांग को हराया।

करीब सभा घंटे तक चले इस मैराथन मुकाबले में दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के खिलाफ निर्णायक गेम में 15 15 से बराबर पर थे और इस समय लग रहा था कि कौन जीतेगा इसका फैसला कर पाना आसान नहीं है पर अंतिम क्षणों में चार लगातार अंक हासिल कर सौरभ दें शान से फाइनल में खेलने का टिकट हासिल किया है।

वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में कैरोलिना मारिन भी फाइनल में पहुंच चुकी है उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी को हराया और अब उनका मुकाबला रितु को हराने वाली थाईलैंड की खिलाड़ी फिताया पोर्न से होगा।

Next Story
Share it