Badminton : PV Sindhu और बी साई प्रणीत कोरिया ओपन से बाहर हुए

  • whatsapp
  • Telegram
Badminton :  PV Sindhu और   बी साई प्रणीत  कोरिया ओपन से बाहर हुए
X

सृष्टि पांडेय

पीवी सिंधु कोरिया ओपन के पहले ही राउंड में बाहर हो गयी हैं . आपको बता दें की सिंधु ने हाल ही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था . अमेरिका की बिएवेन झांग ने सिंधु को टूर्नामेंट के पहले ही दौर में तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 7-21, 24-22, 21-15 से पराजित किया. पुरुष वर्ग में भारत के बी साई प्रणीत को भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा . पहले दौर में प्रणीत का सामना डेनमार्क के एंड्रेस एटोन्सन के खिलाफ हुआ और चोट लगने के कारण भारतीय खिलाड़ी को बीच में ही मुकाबला छोड़कर जाना पड़ा. बाहर होने से पहले प्रणीत पहला सेट 9-21 से हार चुके थे और दूसरे सेट में 7-11 से पीछे चल रहे थे. ऐसे में उन्होंने मुकाबले को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया जिसके बाद डेनमार्क के खिलाड़ी को राउंड ऑफ-16 में जगह मिल गई है.

Next Story
Share it