पाकिस्तान और चीन ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की
भारत के खिलाफ लगातार बाग चीन का गठबंधन कश्मीर मुद्दे को विश्व मंच पर उठाने का प्रयास कर रहा है लेकिन भारतीय कूटनीति में शानदार काम करते हुए पाक और...
भारत के खिलाफ लगातार बाग चीन का गठबंधन कश्मीर मुद्दे को विश्व मंच पर उठाने का प्रयास कर रहा है लेकिन भारतीय कूटनीति में शानदार काम करते हुए पाक और...
भारत के खिलाफ लगातार बाग चीन का गठबंधन कश्मीर मुद्दे को विश्व मंच पर उठाने का प्रयास कर रहा है लेकिन भारतीय कूटनीति में शानदार काम करते हुए पाक और चीन की मिलीभगत को मात दे दी है।
किसे भारत सरकार की शानदार कूटनीति ही कहा जाएगा कि चीन और पाकिस्तान के लाख कहने पर भी सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य देश ने उनके पक्ष में वोट नहीं किया और 4 परमानेंट मेंबर्स के अलावा 10 और मेंबर्स ने भारत का समर्थन किया।।
भारत में यह समझ जाना चाहिए कि चीन भारत का वितरण नहीं हो सकता क्योंकि जिससे वह लगातार पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा हो रहा है उससे भारत को अपने आगे का एजेंडा तय करना चाहिए।
भारत को तिब्बत और मुस्लिमों के दमन का मुद्दा विश्व स्तर पर उठाना चाहिए जिससे चीन को यह पता चले कि अगर भारत को उसने चुनौती दी तो भारत उन सारे मुद्दों को उठाएगा जो चीन के लिए मुश्किल मुद्दे हैं।
तिब्बत के लोग आज भी आशा करते हैं कि वह भारत का समर्थन हासिल करें पर भारत चीन से अपने संबंधों को दिखाई देते हुए तिब्बत के लोगों को शरणार्थी के रूप में तो भारत में रखा हुआ है लेकिन विश्व मंच पर बहुत तिब्बत का मुद्दा उठाने से कतराते है।