पाक प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार
आतंकवाद को लेकर भारत का जो कथन था वो पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार कर लिया है | अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर इमरान ने कहा की पाकिस्तान में...
आतंकवाद को लेकर भारत का जो कथन था वो पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार कर लिया है | अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर इमरान ने कहा की पाकिस्तान में...
आतंकवाद को लेकर भारत का जो कथन था वो पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार कर लिया है | अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर इमरान ने कहा की पाकिस्तान में 30 -40 हजार आतंकवादी मौजूद है जो कश्मीर और अन्य जगहों में हमले करते है उन्होंने कहा की उनके पहले की सरकारे आतंकवाद को लेकर दुनिया से सच छुपाये रखा | पिछले 15 वर्षों में देश में 40 आतंकी समूह सक्रिय रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सत्ता में आने तक सरकारों के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी, क्योंकि जब आप आतंकी समूहों के बारे में बात करते हैं तो, हमारे यहां अब भी 30 से 40 हजार सशस्त्र लोग हैं जिन्हें अफगानिस्तान या कश्मीर के किसी हिस्से में प्रशिक्षण मिला है और जिन्होंने वहां लड़ाई लड़ी है।’’ खान ने कहा, ‘‘2014 में पाकिस्तान तालिबान ने पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में 150 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। सभी दलों ने राष्ट्रीय कार्ययोजना पर दस्तखत किए और हम सबने फैसला किया कि हम पाकिस्तान में किसी भी आतंकी समूह को गतिविधियां चलाने नहीं देंगे।’’