पश्चिम ने बताया तो हमें होश आया

  • whatsapp
  • Telegram
पश्चिम ने बताया तो हमें होश आया
X

जब भारत की पावन धरती पर जन्मे ऋषि , मुनियों ने हमें बताया था कि शाम के वक़्त पेड़ से कुछ न तोड़े वो सो जाते है , या फिर उनको भी हमारी तरह दर्द होता है तो लोगो ने मजाक बना दिया | पर आज हिन्दू जैसा अख़बार जब ये खबर छापता है की शोध से पता चला है कि जब पेड़ -पौधे मुसीबत में होते है तो उनके चिल्लाने की ध्वनि रिकॉर्ड की गयी है, तब भी हम लोगो को अपनी गलती का एहसास नहीं होता |

https://twitter.com/the_hindu/status/1205891447888629766

हमारे यहाँ परंपरा रही है कि भोजन से पहले मन्त्र और पानी पीने से पहले जल श्रोतो को धन्यवाद और सुबह उठकर अपनी सांस के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने की परंपरा रही है | ये परंपरा सिर्फ विश्वास नहीं बल्कि विज्ञान के कसौटी पर भी खरी है |

दुर्भाग्य है कि जब पश्चिम हमें बताता है तब हम मानते है कि हमारी परंपरा कितनी समृद्ध रही है |

Next Story
Share it