CHINA OPEN 2019: पीवी सिंधु और साई प्रणीत दूसरे दौर में पहुंचे

  • whatsapp
  • Telegram
CHINA OPEN 2019: पीवी सिंधु और साई प्रणीत दूसरे दौर में पहुंचे
X

सृष्टि पांडेय

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और साई प्रणीत चीन ओपन 2019 के दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहीं सिंधु ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वि और कभी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं ली जूरेई को 21-18, 21-12 से सीधें सेटों में हराया। इस तरह वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकीं हैं। दूसरी ओर साई प्रणीत ने भी थाइलैंड के खिलाड़ी सपेन्यू एविहिंगसन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Next Story
Share it